scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस ब्रांड्स भारत में लक्जरी ब्रांड बॉलेनसिएगा के उत्पाद बेचेगी

रिलायंस ब्रांड्स भारत में लक्जरी ब्रांड बॉलेनसिएगा के उत्पाद बेचेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने घरेलू बाजार में सुपर लक्जरी ब्रांड बॉलेनसिएगा के उत्पाद बेचने के लिए एक समझौता किया है।

आरबीएल ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि वह इस दीर्घकालिक फ्रेंचाइजी करार के तहत भारत में बॉलेनसिएगा की एकमात्र भागीदार होगी।

स्पेनिश मूल के क्रिस्टोबल बॉलेनसिएगा ने कंपनी की शुरुआत 1937 में पेरिस से की थी। बॉलेनसिएगा फैशन की दुनिया में बड़ा नाम है और इसे नयी पीढ़ी के कपड़ों और फैशन में नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है।

आरबीएल के प्रबंध निदेशक दर्शन मेहता ने कहा, ‘‘दुनिया में कुछ ही ब्रांडों ने वास्तव में बॉलेनसिएगा जैसी रचनात्मकता को अपनाया है। उन्होंने अपने बेहतरीन और सरल आधुनिक वेशभूषा के माध्यम से दुनिया में एक खास मुकाम हासिल किया है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments