scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतरिलायंस-बीपी ने केजी-डी6 से उत्पादित अतिरिक्त गैस की बिक्री के लिए बोलियां मांगीं

रिलायंस-बीपी ने केजी-डी6 से उत्पादित अतिरिक्त गैस की बिक्री के लिए बोलियां मांगीं

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. और उसकी भागीदार ब्रिटेन की बीपी ने अपने केजी-डी6 ब्लॉक से 60 लाख घनमीटर प्रतिदिन और गैस की नीलामी की पेशकश की है। कंपनी के ब्लॉक में सबसे गहरे क्षेत्र से उत्पादन शुरू करने के बाद यह पेशकश की गयी है।

निविदा दस्तावेज के अनुसार दोनों भागीदार 19 मई को 60 लाख घनमीटर प्रतिदिन (यूनिट) गैस की ई-नीलामी करेंगे। इसकी आपूर्ति एक जून से शुरू होगी।

बोलीदाता तीन से पांच साल की अवधि के लिये बोली लगा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि रिलायंस बीपी ने पिछले महीने 60 लाख घनमीटर गैस की बिक्री सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयन कॉरपोरेशन, अडाणी-टोटल गैस लि. तथा शेल जैसी कंपनियों को की थी।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments