नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्रिटेन की दवा दुकान (केमिस्ट) श्रृंखला ‘बूट्स’ के लिए पांच अरब पाउंड की बोली लगाई है।
इसके लिए कंपनी ने अमेरिकी निजी इक्विटी कोष अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के साथ हाथ मिलाया है।
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि अमेरिकी मूल कंपनी वलग्रीन्स बूट्स अलायंस (डब्ल्यूबीए) के पास इस समझौते के बाद अल्पांश हिस्सेदारी रहेगी।
यह हालांकि, स्पष्ट नहीं कि इस समझौते के तहत रिलायंस और अपोलो कितनी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे।
इस अधिग्रहण के जरिये अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस अपने बढ़ते खुदरा कारोबार में दवा और सौंदर्य खुदरा श्रेणी को जोड़ेगी। इसी के साथ कंपनी बूट्स के भारत में कारोबार का विस्तार भी कर सकती है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस संबंध में टिप्पणी के लिए भेजे गए ईमेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया।
गौरतलब है कि बूट्स वर्तमान में ब्रिटेन, आयरलैंड, इटली, नॉर्वे, नीदरलैंड, थाइलैंड और इंडोनेशिया में कारोबार करती है। उसके कुल 2,200 स्टोर है जिसमें से ज्यादातर ब्रिटेन में है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.