scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतसरसों व चने को एमएसपी पर बेचने के लिए पंजीकरण एक अप्रैल से: मंत्री

सरसों व चने को एमएसपी पर बेचने के लिए पंजीकरण एक अप्रैल से: मंत्री

Text Size:

जयपुर, 18 मार्च (भाषा) राजस्थान में किसान चने व सरसों की फसल को समर्थन मूल्य एमएसपी पर बेचने के लिए पंजीकरण एक अप्रैल से कर सकेंगे। खरीद का काम 10 अप्रैल से शुरू होगा।

सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार दक ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में सदैव तत्पर है एवं आगामी रबी सीजन 2025-26 में समर्थन मूल्य पर सरसों तथा चने की खरीद के लिए सभी तैयारियां आरंभ की जा चुकी हैं।

एक बयान में उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप राज्य में सरसों की 13.89 लाख टन एवं चने की 6.30 लाख टन खरीद किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चने के विक्रय के लिए किसान एक अप्रैल से ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन करवा सकेंगे। जबकि, खरीद का कार्य 10 अप्रैल से शुरू होगा।

मंत्री ने बताया कि इस वर्ष राज्य में नोडल एजेंसी नेफेड के साथ-साथ एनसीसीएफ द्वारा भी दलहन-तिलहन की खरीद का कार्य राजफेड के माध्यम से कराया जाना है। इसके लिए सरसों एवं चने हेतु एनसीसीएफ को 217-217 एवं नेफेड को 288-288 क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गए हैं। इस प्रकार, राज्य में सरसों एवं चने के कुल 505-505 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं, जिनकी जिलेवार सूची जारी कर दी गई है।

दक ने बताया कि एनसीसीएफ द्वारा राजफेड क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, जोधपुर, बीकानेर एवं कोटा के 19 जिलों में तथा नेफेड द्वारा राजफेड क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर, उदयपुर, गंगानगर एवं भरतपुर क्षेत्र के 21 जिलों में खरीद कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा आगामी सीजन के लिए सरसों का समर्थन मूल्य 5,950 रुपये प्रति क्विंटल एवं चने का समर्थन मूल्य 5,650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments