scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशअर्थजगतअसम में पुनर्विकसित अमोनिया-यूरिया परिसर को कंपनी के रूप में गठित किया गया

असम में पुनर्विकसित अमोनिया-यूरिया परिसर को कंपनी के रूप में गठित किया गया

Text Size:

गुवाहाटी, 26 जुलाई (भाषा) नामरूप में मौजूदा उर्वरक निगम के भीतर एक नए पुनर्विकसित अमोनिया-यूरिया परिसर को एक कंपनी के रूप में गठित किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शुक्रवार को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड (एवीएफसीसीएल) के निगमन प्रमाणपत्र को सोशल मीडिया मंच पर साझा करते हुए, उन्होंने कहा कि नई इकाई को असम सरकार और अन्य भागीदारों के बीच एक संयुक्त उद्यम (जेवी) कंपनी के रूप में गठित किया गया है।

उन्होंने कहा, “एक नई शुरुआत। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड (एवीएफसीसीएल) को असम सरकार और अन्य भागीदारों की एक संयुक्त उद्यम कंपनी के रूप में गठित किया गया है।”

शर्मा ने कहा, “यह कंपनी नामरूप में अमोनिया यूरिया परिसर के सपने को साकार करेगी, जिसकी घोषणा भारत सरकार ने की थी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नई इकाई असम की देश के शीर्ष पांच राज्यों में से एक बनने की महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

नामरूप के मौजूदा परिसर के भीतर नए पुनर्विकसित परिसर ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीवीएफसीएल) को इस साल मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी। शर्मा ने पहले कहा था कि इस पर काम दिसंबर तक शुरू हो जाएगा।

भाषा पाण्डेय अनुराग

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments