scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरेड्डी ने एनएलसी इंडिया के योजना और परियोजनाओं निदेशक का पदभार संभाला

रेड्डी ने एनएलसी इंडिया के योजना और परियोजनाओं निदेशक का पदभार संभाला

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि कलासानी मोहन रेड्डी ने उसके योजना एवं परियोजना विभाग के निदेशक का पदभार संभाल लिया है। रेड्डी इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), कोलकाता से खनन इंजीनियर हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उनके पास खान सुरक्षा महानिदेशालय से प्रथम श्रेणी में खान प्रबंधक योग्यता प्रमाणपत्र (कोयला) और वित्त में एमबीए की डिग्री है।

अपनी नियुक्ति से पहले, वह नेवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थे। उन्होंने वर्ष 2013 में एनएलसी इंडिया से पहले कोल इंडिया लिमिटेड की वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड में काम किया है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments