scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशअर्थजगतरेडिंगटन 18 मार्च को आईफोन एसई, आईपैड एयर पेश करेगी

रेडिंगटन 18 मार्च को आईफोन एसई, आईपैड एयर पेश करेगी

Text Size:

चेन्नई, 12 मार्च (भाषा) आपूर्ति श्रृंखला समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि वह 18 मार्च को नया आईफोन एसई और आईपैड एयर पेश करेगी और ग्राहक तत्काल प्रभाव से इसके लिए प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि खुदरा बिक्री और ग्राहक वितरण 18 मार्च को सुबह आठ बजे शुरू होगा।

कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को गैजेट लेने के लिए पहले से तय समय दिया जाएगा या फोन की होम डिलीवरी भी की जा सकती है।

कंपनी ने कहा कि आईफोन एसई के अलावा आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रौ मैक्स को आईपैड एयर के साथ ऐपल द्वारा डिज़ाइन की गई एम1 चिप के साथ बेचा जाएगा।

रेडिंगटन ऐपल के सभी नए स्टूडियो डिस्प्ले की पेशकश करेगा, जिसमें एक विस्तृत 27 इंच 5के रेटिना स्क्रीन, 12 एमपी अल्ट्रा वाइड कैमरा जैसी खूबियां शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments