scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआरईसी का कर्ज वितरण दिसंबर तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 54,692 करोड़ रुपये पर

आरईसी का कर्ज वितरण दिसंबर तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 54,692 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड का कुल कर्ज वितरण चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 54,692 करोड़ रुपये रहा।

आरईसी लिमिटेड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि दिसंबर तिमाही के लिए नवीकरणीय ऊर्जा ऋण वितरण सालाना आधार पर 58.09 प्रतिशत बढ़कर 6,314 करोड़ रुपये रहा।

बयान के अनुसार, तिमाही के दौरान आरईसी लिमिटेड ने 54,692 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17.98 प्रतिशत अधिक है।

चालू वित्त वर्ष की नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) की अवधि के लिए आरईसी ने कुल 1,45,647 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया, जो पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की समान अवधि में वितरित 1,22,089 करोड़ रुपये की तुलना में 19.30 प्रतिशत अधिक है।

इसमें से नवीकरणीय ऊर्जा ऋण कुल मिलाकर 17,612 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 78.68 प्रतिशत अधिक है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments