scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतफरवरी में नियुक्ति संबंधी गतिविधियां 31 प्रतिशत बढ़ीं : रिपोर्ट

फरवरी में नियुक्ति संबंधी गतिविधियां 31 प्रतिशत बढ़ीं : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, सात मार्च (भाषा) देश में अर्थव्यवस्था के कई क्ष्रेत्रों में पिछले वर्ष की तुलना में मजबूत सुधार के साथ फरवरी में नियुक्ति संबंधी गतिविधियां 31 प्रतिशत तक बढ़ गईं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रोजगार मंच नौकरीडॉटकॉम की तरफ से जारी ‘जॉबस्पीक’ सूचकांक के अनुसार फरवरी 2022 के दौरान नई भर्तियों से संबंधित ब्योरे बढ़कर 3,074 पर पहुंच गए जो इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 2,356 थे।

नौकरी डॉट कॉम के मुख्य व्यवसाय अधिकारी पवन गोयल ने कहा, ‘‘मोटर वाहन और इससे जुड़े क्षेत्रों में लंबे समय के बाद सुधार दिख रहा है। साथ ही अन्य प्रमुख संगठित क्षेत्रों में वृद्धि बनी हुई है। इस आधार पर कह सकते है कि नौकरी चाहने वालों की भावना और आत्मविश्वास दोनों मजबूत हैं।’’

रिपोर्ट के अनुसार बीमा क्षेत्र की नौकरी गतिविधियों में फरवरी 2021 की तुलना में फरवरी 2022 के दौरान सबसे अधिक 74 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके बाद खुदरा क्षेत्र में नौकरी संबंधी गतिविधियां 64 प्रतिशत बढी हैं।

इसके अलावा लंबे समय तक सुस्त रहने वाले मोटर वाहन उद्योग में भी फरवरी 2022 के दौरान सुधार दर्ज किया गया है। इसमें पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

नौकरी जॉब स्पीक मासिक आधार पर जारी होने वाला सूचकांक है। यह हर महीने नौकरीडॉटकॉम वेबसाइट पर नौकरियों के ब्योरे के आधार पर नियुक्ति गतिविधियों की गणना करता है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments