पटना, दो फरवरी (भाषा) बिहार में अबतक 4.50 लाख किसानों से 32.61 लाख टन की रिकॉर्ड धान खरीद की गई है।
पटना के एक अणे मार्ग स्थित संकल्प भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीद की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान
सहकारिता विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप सभी जिलों से धान का क्रय किया जा रहा है। अबतक 32.61 लाख टन धान खरीदा गया है।
उन्होंने बताया कि धान खरीद के लिए 15 फरवरी, 2022
तक की समयसीमा निर्धारित की गई है।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने ने अपने यहां सबसे पहले पैक्स के धान खरीद की शुरुआत की। इससे किसानों को काफी लाभ हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि किसानों से धान खरीद में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए निरंतर निगरानी की जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की हरसंभव सहायता के लिये पूरी तरह तत्पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में उसना चावल की खपत अधिक है। उसना चावल मिलों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। अरवा चावल मिलों को उसना मिल में बदलने के लिए प्रेरित किया जाए।
भाषा अनवर
राजकुमार अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.