scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतदेश में डिजिटल के साथ-साथ बुनियादी ढांचे में रिकॉर्ड निवेश: मुर्मू

देश में डिजिटल के साथ-साथ बुनियादी ढांचे में रिकॉर्ड निवेश: मुर्मू

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि देश में डिजिटल के साथ-साथ बुनियादी ढांचे में भी रिकॉर्ड निवेश हुआ है। भारत में ऐसा बुनियादी ढांचा तैयार हो रहा है, जिसका सपना हर भारतीय देखता था।

उन्होंने बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा एवं राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ पिछले 10 वर्षों में गांवों में पौने चार लाख किलोमीटर नई सड़कें बनीं हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 90 हजार किलोमीटर से बढ़कर एक लाख 46 हजार किलोमीटर हो गई है। चार लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई ढाई गुना बढ़ी है। उच्च गति वाले गलियारों की लंबाई 500 किलोमीटर थी, जो आज बढ़कर चार हजार किलोमीटर हो गई है।’’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ हवाई अड्डों की संख्या 74 से दो गुना होकर 149 हो चुकी है। देश के बड़े बंदरगाहों पर मालढुलाई रखरखाव क्षमता दोगुनी हो गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करने वालों की संख्या में 14 गुना बढ़ोतरी हुई है। देश की करीब दो लाख ग्राम पंचायतों को ‘ऑप्टिकल फाइबर’ से जोड़ा जा चुका है। चार लाख से अधिक साझा सेवा केंद्र (सीएससी) भी खुले हैं जो रोजगार का बड़ा माध्यम बने हैं।’’

मुर्मू ने कहा, ‘‘ देश में 10 हजार किलोमीटर गैस पाइपलाइन भी बिछाई गई है। ‘वन नेशन, वन पावर ग्रिड’ से बिजली की व्यवस्था में सुधार हुआ है। ‘वन नेशन, वन गैस ग्रिड’ से, गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है।’’

मेट्रो व रेल सेवाओं में विस्तार पर उन्होंने कहा, ‘‘ सिर्फ पांच शहरों तक सीमित मेट्रो की सुविधा आज 20 शहरों में है। 25 हजार किलोमीटर से ज्यादा रेल बिछाई गई हैं। यह कई विकसित देशों की कुल रेल की लंबाई से ज्यादा है। भारत, रेलवे के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के बहुत निकट है। भारत में पहली बार सेमी हाई स्पीड ट्रेन शुरू हुई हैं। आज 39 से ज्यादा मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। ’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments