scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसेबी की निवेशक संरक्षण एवं शिक्षा कोष समिति का पुनर्गठन, महालिंगम बने प्रमुख

सेबी की निवेशक संरक्षण एवं शिक्षा कोष समिति का पुनर्गठन, महालिंगम बने प्रमुख

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशक संरक्षण और शिक्षा कोष (आईपीईएफ) पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है।

यह समिति निवेशकों को शिक्षित करने और उनके सरंक्षण की उन गतिविधियों के बारे में सुझाव देती है, जिसे नियामक खुद या किसी एजेंसी के जरिये कर सकता है।

अब इस आठ सदस्यीय समिति के चेयरमैन सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम होंगे। सेबी की वेबसाइट पर डाली गई सूचना से यह जानकारी मिली है।

इससे पहले इस समिति के प्रमुख भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम-अहमदाबाद) के पूर्व प्रोफेसर अब्राहम कोशी थे।

इसके अलावा समिति में विजय कुमार वेंकटरमन (एनसीडीईएक्स के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं सीईओ), मृण अग्रवाल (फिनसेफ इंडिया के संस्थापक) को शामिल किया गया है।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए बालसुब्रमण्यम और ब्रांड-बिल्डिंग.कॉम के संस्थापक एम जी परमेश्वर समिति में सदस्य के तौर पर बने रहेंगे।

समिति में सेबी के कार्यकारी निदेशक जी पी गर्ग, मुख्य महाप्रबंधक एन हरिहरन और जयंत जैश भी शामिल हैं। सेबी ने निवेशक संरक्षण एवं शिक्षा कोष के बेहतर इस्तेमाल के तौर-तरीके सुझाने को 2013 में इस समिति का गठन किया था।

भाषा अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments