scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबांड के जरिए 75,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी आरईसी

बांड के जरिए 75,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी आरईसी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड अगले सप्ताह बांड जारी कर 75,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।

कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के लिए जारी नोटिस के अनुसार इस प्रस्ताव के पारित होने की तारीख से एक साल के भीतर निजी नियोजन के आधार पर ऋणपत्रों के जरिए एक या अधिक चरणों में धन जुटाने का प्रस्ताव है।

शेयरधारकों की एजीएम 16 सितंबर 2022 को होगी।

आरईसी 4,50,000 करोड़ रुपये तक का ऋण हासिल करने के लिए कंपनी की अचल और/या चल संपत्तियों को गिरवी रखने के लिए बोर्ड को अधिकृत करने के संबंध में शेयरधारकों की मंजूरी भी मांगेगी।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments