scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतडिस्कॉम के प्रदर्शन में सुधार के लिए आरईसी ने ऊर्जा नीति संस्थान से हाथ मिलाया

डिस्कॉम के प्रदर्शन में सुधार के लिए आरईसी ने ऊर्जा नीति संस्थान से हाथ मिलाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आरईसी ने बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए शिकॉगो विश्वविद्यालय (भारत) के ऊर्जा नीति संस्थान के साथ करार किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘शिकॉगो विश्वविद्यालय में ऊर्जा नीति संस्थान (ईपीआईसी इंडिया) ने आरईसी लिमिटेड और उसकी अनुषंगी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत साक्ष्य आधारित तौर-तरीकों के जरिये बिजली वितरण इकाइयों के प्रदर्शन में सुधार लाया जाएगा।’’

आरईसीपीडीसीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर लक्ष्मणन ने कहा, ‘‘यह साझेदारी हमें भविष्य की परियोजनाओं के लिए एक रूपरेखा प्रदान करेगी जिससे डिस्कॉम का प्रदर्शन बेहतर और वित्तीय घाटा कम हो सकेगा।’’

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments