नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी की इकाई आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लि. ने परियोजना केंद्रित विशेष उद्देश्यीय इकाई गडग ट्रांसमिशन रिन्यू ट्रांसमिशन वेंचर्स को सौंप दी है।
रिन्यू ट्रांसमिशन वेंचर्स ने आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लि. (आरईसीपीडीसीएल) की बोली प्रक्रिया के तहत गडग ट्रांसमिशन परियोजना हासिल की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीसी लि. की पूर्ण अनुषंगी आरईसीपीडीसीएल ने परियोजना केंद्रित विशेष उद्देश्यीय इकाई रिन्यू ट्रांसमिशन वेंचर्स प्राइवेट लि. को 17 मार्च, 2022 को सौंप दिया।’’ यह इकाई कर्नाटक के गडग में सौर ऊर्जा क्षेत्र के लिये पारेषण योजना (2,500 मेगावॉट) के लिये बनायी गयी थी।’’
आरईसीपीडीसीएल ने बोली प्रक्रिया समन्वयक की भूमिका निभायी और सफलतापूर्वक बिजली मंत्रालय की अंतर-राज्यीय पारेषण परियोजना रिन्यू ट्रांसमिशन वेंचर्स को सौंपी।
सफल बोलीदाता का चयन शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिये किया गया।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.