नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक का कुल ऋण या अग्रिम वित्त वर्ष 2021-22 में तीन प्रतिशत बढ़कर 61,929 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक का कुल ऋण 59,983 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक ने बुधवार को कहा कि ये आंकड़े शुरुआती हैं और इन्हें 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों की आधिकारिक घोषणा से पहले जारी किया जा रहा है।
अभी इन आंकड़ों पर निदेशक मंडल की ऑडिट समिति, निदेशक मंडल की मंजूरी ली जानी है। साथ ही इनका बैंक के सांविधिक ऑडिटर द्वारा आडिट होना है।
बैंक ने कहा कि उसके खुदरा ऋण में साल-दर-साल आधार पर आठ फीसदी की गिरावट आई लेकिन क्रमिक रूप से इसमें एक प्रतिशत की वृद्धि हुई।
आरबीएल बैंक ने कहा कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान उसके थोक ऋण में सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर छह प्रतिशत की वृद्धि हुई।
वित्त वर्ष 2021-22 (अनंतिम) के दौरान बैंक की कुल जमा आठ प्रतिशत बढ़कर 79,005 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 73,121 करोड़ रुपये थी।
बैंक की चालू खाता बचत खाता (कासा) जमा 20 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 में 27,878 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 में 23,264 करोड़ रुपये थी।
भाषा रिया रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.