नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 160 करोड़ रुपये रहा।
बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 138 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
आरबीएल बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,458 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में 1,064 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 1,109 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि एक साल पहले यह 865 करोड़ रुपये थी।
शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 15 प्रतिशत बढ़कर 424 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 367 करोड़ रुपये थी।
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सितंबर, 2025 के अंत तक बढ़कर कुल कर्ज का 1.81 प्रतिशत रहीं, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 1.68 प्रतिशत थीं।
हालांकि, शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज घटकर 0.52 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.69 प्रतिशत था।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
