मुंबई, 27 मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बही-खाते का आकार वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 8.46 प्रतिशत बढ़ गया। केंद्रीय बैंक की शुक्रवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक 2021-22 में उसकी आय 20.14 प्रतिशत बढ़ी, जबकि खर्च 280.13 प्रतिशत बढ़ गया।
वर्ष 2021-22 की समाप्ति 30,307.45 करोड़ रुपये के कुल अधिशेष के साथ हुई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष के अंत में अधिशेष 99,122 करोड़ रुपये था। इस तरह अधिशेष में 69.42 प्रतिशत की कमी आई।
आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल ने पिछले हफ्ते सरकार को 30,307.45 करोड़ रुपये के अधिशेष के हस्तांतरण को मंजूरी दी थी।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘बही-खाते का आकार 4,82,633.14 करोड़ रुपये, यानी 8.46 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2022 तक 61,90,302.27 करोड़ रुपये हो गया। यह आंकड़ा 31 मार्च 2021 को 57,07,669.13 करोड़ रुपये था। विदेशी निवेश, घरेलू निवेश, सोना, और ऋण तथा अग्रिम में क्रमशः 4.28 प्रतिशत, 11.67 प्रतिशत, 30.07 प्रतिशत और 54.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसके चलते संपत्ति में बढ़ोतरी हुई। ’’
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.