scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआरबीआई जल्द डिजिटल उधारी के बारे दिशानिर्देश लाएगा: डिप्टी गवर्नर राजेश्वर राव

आरबीआई जल्द डिजिटल उधारी के बारे दिशानिर्देश लाएगा: डिप्टी गवर्नर राजेश्वर राव

Text Size:

मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय बैंक जल्द ही डिजिटल कर्ज पर दिशानिर्देश लाएगा।

डिजिटल उधारी पर कार्य समूह ने पिछले साल नवंबर में ऑनलाइन मंच और मोबाइल ऐप के जरिए कर्ज देने सहित डिजिटल कर्ज पर अपनी सिफारिशें दी थीं।

केंद्रीय बैंक ने इस संबंध में जनता से सुझाव मांगे थे, जिसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 थी।

राव ने मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘आरबीआई को आम लोगों से सुझाव मिले हैं, और हम उन सुझावों के आधार पर दिशानिर्देश (डिजिटल उधारी के) तैयार करेंगे। काम प्रगति पर है, और जल्द ही इसे (दिशानिर्देश) जारी किया जाएगा।’’

खुदरा भुगतान प्रणाली के संबंध में नई इकाई के बारे में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आवेदकों के नाम को अंतिम रूप देने में देरी हो रही है।

हालांकि उन्होंने कहा कि प्रक्रिया मूल्यांकन के अधीन है और जल्दी ही ब्योरा जारी किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments