मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की रूचि को देखते हुए स्वैच्छिक रिटेंशन मार्ग (वीआरआर) की सीमा को एक लाख करोड़ रुपये बढ़ाकर 2.50 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।
वीआरआर पहल का मकसद एफपीआई् के लिये देश के बांड बाजार में निवेश को सुगम बनाना है। इसके जरिये बांड बाजार में किये गये निवेश एफपीआई के निर्धारित नियमों से मुक्त होते हैं। हालांकि एफपीआई को स्वेच्छा से अपनी रूचि के हिसाब से निवेश का एक जरूरी न्यूनतम प्रतिशत बनाये रखने की जरूरत होती है।
दास ने कहा कि सरकारी और कॉरपोरेट ऋण प्रतिभूतियों में एफपीआई निवेश के लिए वीआरआर की वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी।
उन्होंने कहा कि पहले वीआरआर के तहत निवेश के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपये की निवेश सीमा तय की गई थी।
दास ने आगे कहा कि वीआरआर को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते यह बढ़ोतरी की जा रह है।
गौरतलब है कि यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है, जब विकसित बाजारों में दरें तेज होने से अन्य बाजारों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है।
दास ने कहा कि भारत क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (सीडीएस) पर समीक्षात्मक दिशानिर्देश जारी करेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी बांड के लिए नकदी बाजार के विकास के लिहाज से सीडीएस बाजार महत्वपूर्ण है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.