scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतआरबीआई ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक पुनर्निर्धारित की

आरबीआई ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक पुनर्निर्धारित की

Text Size:

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक की तारीख बदलकर आठ फरवरी कर दी है। यह बैठक पहले सात फरवरी से नौ फरवरी के बीच आयोजित की जानी थी।

महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा सात फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के बाद आरबीआई ने यह घोषणा की है।

आरबीआई ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि सात फरवरी को भारत रत्न लता मंगेशकर के सम्मान में महाराष्ट्र सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के बाद मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक अब आठ से दस फरवरी के बीच होगी।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments