scorecardresearch
Saturday, 14 December, 2024
होमदेशअर्थजगतRBI ने हर दो महीने में होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक को टाला, ब्याज दरों पर होना था फैसला

RBI ने हर दो महीने में होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक को टाला, ब्याज दरों पर होना था फैसला

आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा मंगलवार से शुरू होनी थी, जो तीन दिनों तक चलती. इस दौरान मुख्य रूप से ब्याज दरों पर फैसला किया जाना था.

Text Size:

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने इस सप्ताह होने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक को टालने का फैसला किया है और नई तारीखों की घोषणा शीघ्र की जाएगी.

केंद्रीय बैंक ने हालांकि बैठक को टालने का कोई कारण नहीं बताया.

आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा मंगलवार से शुरू होनी थी, जो तीन दिनों तक चलती. इस दौरान मुख्य रूप से ब्याज दरों पर फैसला किया जाना था.

आरबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘29 सितंबर, 30 और एक अक्टूबर, 2020 के दौरान एमपीसी की बैठक होनी थी… उसे अब टाला जा रहा है. एमपीसी की बैठक की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी.’

आरबीआई समिति में नए बाहरी सदस्यों पर सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है.

आरबीआई अधिनियम के अनुसार एमपीसी के बाहरी सदस्यों का कार्यकाल चार वर्ष का होता है.


यह भी पढ़ें: कृष्ण जन्मभूमि पर अखाड़ा परिषद ने बुलाई बैठक, तीर्थ पुरोहित महासभा ने कहा- मथुरा की शांति बिगाड़ने की हो रही है कोशिश


 

share & View comments