scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतचालू वित्त वर्ष के अंत तक रेपो दर को बढ़ाकर 5.75 प्रतिशत कर सकता है रिजर्व बैंक : एक्सिस बैंक

चालू वित्त वर्ष के अंत तक रेपो दर को बढ़ाकर 5.75 प्रतिशत कर सकता है रिजर्व बैंक : एक्सिस बैंक

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) एक्सिस बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री सौगत भट्टाचार्य ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तर पर बने रहने के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) चालू वित्त वर्ष के अंत तक रेपो दर को धीरे-धीरे बढ़ाकर लगभग 5.75 प्रतिशत कर सकता है।

उन्होंने कहा कि पिछले चार माह से मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है। ऐसे में रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति पर काबू के लिए ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है।

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास पहले ही कह चुके हैं कि जून की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक में नीतिगत दरों में एक और बढ़ोतरी संभव है। यह बैठक छह से आठ जून के बीच होनी है।

भट्टाचार्य ने कहा कि मुद्रास्फीति और वृद्धि समेत अन्य कई आंकड़ों के आधार पर रिजर्व बैंक इस साल के अंत तक रेपो दर को बढ़ाकर 5.75 प्रतिशत कर सकता है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments