scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतरिजर्व बैंक नीतिगत दर में अगले साल जुलाई के बाद कर सकता है कटौती: इक्रा

रिजर्व बैंक नीतिगत दर में अगले साल जुलाई के बाद कर सकता है कटौती: इक्रा

Text Size:

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के अगले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में ही नीतिगत दर में कटौती किये जाने की उम्मीद है।

एजेंसी ने यह भी कहा कि नीतिगत दर रेपो में वृद्धि तभी संभव है जब लगातार दो तिमाहियों में खुदरा मुद्रास्फीति छह प्रतिशत से ऊपर बनी रहती है।

इक्रा ने कहा, ‘‘मौद्रिक नीति समिति के ताजा अनुमान के अनुसार, मुद्रास्फीति वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में पांच प्रतिशत से ऊपर रहेगी। इसके आधार पर हमने नीतिगत दर में कटौती के पहले के अनुमान को आगे बढ़ाकर 2024-25 की दूसरी तिमाही कर दिया है।’’

सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों तथा अन्य खाने का सामान महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में उछलकर 15 महीने के उच्चस्तर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गयी है।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘‘अगस्त, 2023 की शुरुआत में खाद्य मुद्रास्फीति का आंकड़ा बहुत आशाजनक नहीं है। हमारा अनुमान है कि अगस्त में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 6.5 प्रतिशत से ऊपर होगी। सितंबर में ही इसमें उल्लेखनीय रूप से नरमी आने की उम्मीद है।’’

उन्होंनें कहा कि जुलाई में सब्जियों के साथ दाल, मसाले और अनाज के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ी है।

नायर ने कहा कि अगर सब्जियों के असर को बाहर कर दिया जाए, खुदरा मुद्रास्फीति 5.4 प्रतिशत पर आ जाएगी और अपेक्षाकृत संतोषजक स्थिति होगी।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments