scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतआरबीआई ने मौद्रिक नीति पर सुझाव के लिए तीन प्रमुख सर्वेक्षण शुरू किए

आरबीआई ने मौद्रिक नीति पर सुझाव के लिए तीन प्रमुख सर्वेक्षण शुरू किए

Text Size:

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति पर फैसला करने के लिए उपयोगी सुझाव प्राप्त करने को लेकर मंगलवार को तीन प्रमुख सर्वेक्षण शुरू किए।

आरबीआई आम तौर पर एक वित्त वर्ष में छह द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा करता है। पिछली बैठक इस महीने की शुरुआत में हुई थी, और मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 4-6 जून को होगी है।

घरेलू मुद्रास्फीति प्रत्याशा सर्वेक्षण (आईईएसएच) के मई दौर का उद्देश्य 19 शहरों में व्यक्तिगत खपत के आधार पर कीमतों में उतार-चढ़ाव और मुद्रास्फीति पर व्यक्तिपरक आकलन करना है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि शहरी उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (यूसीसीएस) सामान्य आर्थिक स्थिति, रोजगार स्थिति, मूल्य स्तर और परिवारों की आय और खर्च पर आधारित है। यह अध्ययन भी 19 शहरों में किया जाएगा।

ग्रामीण उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (आरसीसीएस) 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की सामान्य आर्थिक स्थिति, रोजगार स्थिति, समग्र मूल्य स्थिति, निजी आय और व्यय धारणाओं पर आधारित है।

भारतीय रिजर्व बैंक नियमित रूप से ये सर्वेक्षण करता रहा है। आरबीआई ने कहा कि सर्वेक्षण के परिणाम मौद्रिक नीति के लिए उपयोगी सुझाव देते हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments