scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतरिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति के लिए प्रतिक्रिया लेने को अगले दौर का सर्वे शुरू किया

रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति के लिए प्रतिक्रिया लेने को अगले दौर का सर्वे शुरू किया

Text Size:

मुंबई, 30 अगस्त (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुद्रास्फीति को लेकर उम्मीदों और उपभोक्ताओं के भरोसे का आकलन करने के लिए मंगलवार को परिवारों का अगले दौर का सर्वे शुरू किया।

रिजर्व बैंक ने बताया कि इस सर्वे के परिणाम मौद्रिक नीति के लिए उपयोगी सूचना प्रदान कराते हैं।

उपभोक्‍ता विश्‍वास सर्वेक्षण के सितंबर 2022 (आईईएसएच) दौर में परिवारों से सामान्य आर्थिक स्थिति, रोज़गार परिदृश्य, मूल्य स्तर, परिवारों की आय और खर्च पर उनकी प्रतिक्रिया ली जाएगी। यह सर्वे नियमित रूप से 19 शहरों में कराया जाता है।

यह सर्वे अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नै, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में कराया जाएगा। रिजर्व बैंक की अगली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक 28-30 सितंबर को होगी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments