नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के तौर पर आर सुब्रमण्यकुमार का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
आरबीएल बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि आरबीआई ने 13 फरवरी, 2025 के अपने पत्र के माध्यम से आर सुब्रमण्यकुमार को उसके एमडी और सीईओ के रूप में 23 जून, 2025 से 22 जून, 2028 तक तीन साल की अतिरिक्त अवधि के लिए दोबारा नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
बैंक ने कहा कि वह निर्धारित समयसीमा के भीतर पुनर्नियुक्ति के लिए बैंक के शेयरधारकों से अनुमोदन प्राप्त करेगा।
सुब्रमण्यकुमार 23 जून 2022 से बैंक के एमडी व सीईओ हैं।
भाषा योगेश अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.