मुंबई, नौ अप्रैल (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विनिर्माण कंपनियों के तिमाही ऑर्डर, माल भंडार और क्षमता उपयोग के संबंध में सर्वे का अगला दौर शुरू किया है। इस सर्वे से केंद्रीय बैंक को अपनी मौद्रिक नीति बनाने में मदद मिलती है।
रिजर्व बैंक ने कहा कि सर्वे का 65वां दौर जनवरी-मार्च, 2024 (2023-24 की चौथी तिमाही) के लिए है।
रिजर्व बैंक 2008 से तिमाही आधार पर विनिर्माण क्षेत्र के ऑर्डर, माल भंडार और क्षमता उपयोग के संबंध में सर्वे आयोजित कर रहा है।
सर्वे में जुटाई गई जानकारी में संबंधित तिमाही में मिले नए ऑर्डर, तिमाही की शुरुआत में मौजूद ऑर्डर और तिमाही के अंत में लंबित ऑर्डर के आंकड़े शामिल हैं।
सर्वे में विनिर्माण कंपनियों के क्षमता उपयोग के स्तर (सीयू) का अनुमान लगाया जाता है।
रिजर्व बैंक इस सर्वे के निष्कर्ष को तो प्रकाशित करता है, लेकिन कंपनी स्तर के आंकड़ों को गोपनीय मानकर इनका खुलासा नहीं किया जाता है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.