scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशअर्थजगतरिजर्व बैंक अप्रैल में डॉलर का शुद्ध खरीदार बना

रिजर्व बैंक अप्रैल में डॉलर का शुद्ध खरीदार बना

Text Size:

मुंबई, 16 जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अप्रैल में अमेरिकी डॉलर का शुद्ध खरीदार बन गया है। रिजर्व बैंक के जून के मासिक बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि रिजर्व बैंकने अप्रैल में हाजिर बाजार से 1.965 अरब डॉलर खरीदे।

समीक्षाधीन महीने में रिजर्व बैंक ने 11.965 अरब डॉलर की खरीद की और हाजिर बाजार में 10 अरब डॉलर की बिक्री की।

आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च, 2022 में रिजर्व बैंक ने 20.101 अरब डॉलर की शुद्ध बिक्री की थी। रिजर्व बैंक ने 4.315 अरब डॉलर की खरीदारी की थी और हाजिर बाजार में 24.416 अरब डॉलर की बिक्री की थी।

वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान केंद्रीय बैंक ने 17.312 अरब डॉलर की शुद्ध खरीद की थी। इसने वित्त वर्ष 2021-22 में हाजिर बाजार में 113.991 अरब डॉलर की खरीद की थी और 96.679 अरब डॉलर की बिक्री की थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments