scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी बैंक समूह को छह बैंक में 9.5-9.5% तक हिस्सेदारी हासिल करने की आरबीआई ने दी मंजूरी

एचडीएफसी बैंक समूह को छह बैंक में 9.5-9.5% तक हिस्सेदारी हासिल करने की आरबीआई ने दी मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) एचडीएफसी बैंक समूह को आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक सहित छह बैंक में 9.5-9.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पांच फरवरी 2024 को इसकी मंजूरी दी।

एचडीएफसी बैंक समूह के अंतर्गत आने वाली संस्थाएं एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी और अन्य हैं।

एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ एचडीएफसी बैंक (समूह के प्रवर्तक/प्रायोजक के रूप में) द्वारा आरबीआई को 18 दिसंबर 2023 को किए गए आवेदनों के तहत मंजूरी दी गई है।’’

एचडीएफसी बैंक जिन छह बैंक में हिस्सेदारी लेगा वे एक्सिस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक, यस बैंक और इंडसइंड बैंक हैं। आरबीआई की मंजूरी एक वर्ष यानी चार फरवरी 2025 तक की अवधि के लिए मान्य है।

आरबीआई के निर्देशों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक को यह सुनिश्चित करना होगा कि छह बैंकों में कुल हिस्सेदारी हर समय संबंधित बैंकों की चुकता शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार के 9.50 प्रतिशत से अधिक न हो।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments