नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी की यस बैंक के गैर-कार्यकारी, अस्थायी चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। गांधी की नियुक्ति 20 सितंबर, 2022 से तीन साल के लिए होगी।
यस बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की सिफारिश के बाद गांधी की नियुक्ति की गई है।
यस बैंक ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ने 20 सितंबर, 2022 को भेजे पत्र में रामा सुब्रमण्यम गांधी की तीन साल के लिए बैंक के गैर-कार्यकारी (अस्थायी) चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।’’ केंद्रीय बैंक के अधिकारी रहे गांधी के पास 37 बरस का अनुभव है। वह 2014 से 2017 तक रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद पर रहे हैं।
भाषा अजय
अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.