scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमुनीष कपूर बने RBI के नये एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, 3 अक्टूबर से संभालेंगे जिम्मेदारी

मुनीष कपूर बने RBI के नये एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, 3 अक्टूबर से संभालेंगे जिम्मेदारी

रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कपूर आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग का कामकाज देखेंगे. ईडी के रूप में उनकी नियुक्ति तीन अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 3 अक्टूबर से मुनीश कपूर को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया.

 

रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कपूर आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग का कामकाज देखेंगे. ईडी के रूप में उनकी नियुक्ति तीन अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होगी.

ईडी के रूप में पदोन्नत होने से पहले कपूर मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी सलाहकार और मौद्रिक नीति समिति के सचिव थे.

कार्यकारी निदेशक के रूप में, कपूर आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग की देखभाल करेंगे.

रिज़र्व बैंक में लगभग तीन दशकों की अवधि में, कपूर ने आरबीआई में आर्थिक नीति और अनुसंधान विभाग और मौद्रिक नीति विभाग में व्यापक आर्थिक नीति और अनुसंधान और मौद्रिक नीति के क्षेत्रों में काम किया है. उन्होंने 2012-15 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में भी काम किया है.

मुनीश कपूर के पास अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री है और वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (सीएआईआईबी) के प्रमाणित एसोसिएट हैं.


यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद घर खरीदारों की संख्या तेजी से बढ़ी, बीती तिमाही में बिक्री बढ़कर छह साल के उच्चतम स्तर पर


share & View comments