scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआरबीआई ने ‘ग्लोबल हैकथॉन’ के तीसरे संस्करण के परिणामों की घोषणा की

आरबीआई ने ‘ग्लोबल हैकथॉन’ के तीसरे संस्करण के परिणामों की घोषणा की

Text Size:

मुंबई, सात जनवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को अपने ‘ग्लोबल हैकथॉन’ के तीसरे संस्करण के विजेताओं के नामों की घोषणा की। इसका विषय ‘शून्य वित्तीय धोखाधड़ी’ और ‘दिव्यांगों के अनुकूल होना’ था।

हैकथॉन को 534 प्रस्तावों के साथ उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। इनमें से 39 भारत के बाहर की टीमों से मिले थे, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, हांगकांग, सिंगापुर, ब्राजील और मोरक्को शामिल हैं।

इसके बाद अंतिम चरण में पहुंची 28 टीमों ने एक स्वतंत्र निर्णायक मंडल के सामने अपने समाधान प्रस्तुत किए। इसके बाद व्यापकता, नवाचार, व्यवहार्यता, मापनीयता और अनुपालन सहित कई मापदंडों के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया।

हैकथॉन के विजेता एफपीएल टेक्नोलॉजीज, जॉल्ट्स टेक्नोलॉजीज, एपिफी टेक्नोलॉजीज, नेपआईडी साइबरसेक, एच विजन इंडिया (हसीन वैद्य), रूप्या दर्शिनी (पार्थिबन आर, जेबराज वी और गोबिका एस) और विजएस्ट (क्रिमिशा देवरे) हैं।

विजेताओं की घोषणा करते हुए आरबीआई ने कहा कि इन अभिनव समाधानों से धोखाधड़ी से लड़ने, उन्नत प्रौद्योगिकियों के उपयोग से वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments