नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) रेमंड रियल्टी का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा कई गुना बढ़कर 60.18 करोड़ रुपये हो गया।
एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 4.92 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था।
एक नियामकीय सूचना के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय भी पिछले वर्ष की इसी अवधि के 226.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 705.79 करोड़ रुपये हो गई।
रेमंड रियल एस्टेट को रेमंड लिमिटेड से अलग होने के बाद एक जुलाई, 2025 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया गया था।
कंपनी ने खातों के नोट्स में कहा, ‘‘चूंकि समूह ने नियत तिथि, यानी एक अप्रैल, 2025 से अलग कंपनी होने के लिए लेखांकन किया है, इसलिए 30 सितंबर, 2025 को समाप्त चालू तिमाही और छह महीने के आंकड़े इसी अवधि और 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के साथ तुलनीय नहीं हैं।’’
मुंबई स्थित रेमंड रियल्टी देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
