नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) विविध क्षेत्रों में काम करने वाले समूह रेमंड लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली जून में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 1,066.74 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि उसे गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड (जीसीपीएल) को उपभोक्ता कारोबार की बिक्री से जो फायदा हुआ, उससे लाभ कई गुना बढ़ा है।
कपड़ा एवं परिधान क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 81.93 करोड़ रुपये का शुद्द लाभ कमाया था।
रेमंड ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में उसकी परिचालन आय 2.5 प्रतिशत बढ़कर 1,771.46 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,728.14 करोड़ रुपये था।
रेमंड की सहयोगी कंपनी रेमंड कंज्यूमर केयर लिमिटेड (आरसीसीएल) ने जून तिमाही में सभी ब्रांड सहित अपना पूरा कारोबार 2,825 करोड़ रुपये में जीसीपीएल को बेच दिया। हालांकि औरंगाबाद में स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों की विनिर्माण इकाई इस सौदे का हिस्सा नहीं है।
भाषा अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.