scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतरेलिगेयर के निदेशक पद पर रश्मि सलूजा की पुनर्नियुक्ति को शेयरधारकों से नहीं मिली मंजूरी

रेलिगेयर के निदेशक पद पर रश्मि सलूजा की पुनर्नियुक्ति को शेयरधारकों से नहीं मिली मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) की कार्यकारी चेयरपर्सन रश्मि सलूजा की निदेशक पद पर दोबारा नियुक्ति को शेयरधारकों से मंजूरी नहीं मिली है जिसके बाद वह कंपनी की निदेशक नहीं रह गई हैं।

रेलिगेयर ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को इस घटनाक्रम की जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि सलूजा सात फरवरी, 2025 से कंपनी की गैर-स्वतंत्र निदेशक नहीं रह गई हैं।

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की कार्यकारी चेयरपर्सन रहीं सलूजा को ऐसे समय में कंपनी से हटना पड़ा है जब बर्मन परिवार ने कंपनी में अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुला प्रस्ताव दिया है।

कंपनी ने कहा, “शेयरधारकों की 40वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) सात फरवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। इस बैठक का एक एजेंडा कंपनी की कार्यकारी चेयरपर्सन और आरईएल के बोर्ड में एकमात्र गैर-स्वतंत्र निदेशक रश्मि सलूजा की पुनर्नियुक्ति के संबंध में था।”

हालांकि ‘स्क्रूटिनाइजर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एजीएम में शामिल 97 प्रतिशत शेयरधारकों ने सलूजा की पुनर्नियुक्ति वाले प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।

गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के अलावा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों से शासित होती है।

बृहस्पतिवार को आरबीआई से प्राप्त स्पष्टीकरण के बाद कार्यकारी चेयरपर्सन रश्मि सलूजा का कंपनी की निदेशक के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो गया।

रेलिगेयर में अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बर्मन परिवार की खुली पेशकश नियामकीय अनुमोदन के बाद 27 जनवरी को रखी गई।

यह खुली पेशकश 10 रुपये प्रति अंकित मूल्य के 9,00,42,541 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए है, जो सार्वजनिक शेयरधारकों से आरईएल की विस्तारित वोटिंग शेयर पूंजी का 26 प्रतिशत है।

पिछले साल 30 सितंबर तक चार संस्थाओं के माध्यम से बर्मन के पास आरईएल में सामूहिक रूप से 25.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। खुली पेशकश के बाद, आरईएल में बर्मन परिवार की हिस्सेदारी बढ़कर 53.94 प्रतिशत हो जाएगी।

डाबर इंडिया और एवरेडी इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के प्रवर्तक बर्मन परिवार ने अपनी संस्थाओं के जरिये आरईएल में 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सितंबर, 2023 में आरईएल शेयरधारकों के समक्ष 2,116 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की घोषणा की थी।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments