नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के बीच दिल्ली तेल- तिलहन बाजार में शुक्रवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के दाम लाभ के साथ बंद हुए। मांग होने के बावजूद महंगा होने के कारण लिवाली प्रभावित होने से मूंगफली के भाव पूर्ववत रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 8.5 प्रतिशत की तेजी थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज बृहस्पतिवार रात 7.5 प्रतिशत मजबूत बंद होने के बाद फिलहाल 2.25 प्रतिशत तेज है।
विदेशी बाजारों की इस तेजी के कारण सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल के भाव में सुधार आया जबकि मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए। बारिश और आगामी त्योहारी मौसम की मांग होने से सरसों व सोयाबीन तेल तिलहन, सीपीओ एवं पामोलीन और बिनौला तेल कीमतों में सुधार आया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मंडियों में आवक घटने के बीच सरसों तेल तिलहन के भाव मजबूत बंद हुए। इसके अलावा किसान नीचे भाव पर सरसों की बिकवाली करने से बिल्कुल बच रहे हैं।
नमकीन बनाने वाली कंपनियां ज्यादातर बिनौला और मूंगफली तेल को तरजीह देती हैं क्योंकि ये तेल गंधमुक्त होते हैं। बिनौला का कारोबार लगभग समाप्त हो गया है इसलिए मूंगफली की मांग होने के साथ इसके भाव ऊंचा होने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्ववत रहे।
सूत्रों ने कहा कि अपनी जरुरत के लगभग 60 प्रतिशत खाद्यतेल के लिए आयात पर निर्भरता बहुत अच्छी स्थिति नहीं है। शुल्क कम ज्यादा करना कई बार इच्छित परिणाम नहीं देता और इस निर्भरता को खत्म करना देश के लिए हित में होगा। इसके लिए किसानों को सही माहौल और विश्वास दिलाने की आवश्यकता है कि अपनी उपज की फायदेमंद बिक्री के लिए किसान आश्वस्त हो सकें। केवल तभी देश तिलहन तेल मामले में आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा पायेगा।
शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,265-7,315 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,845 – 6,970 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,685 – 2,875 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,325-2,405 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,355-2,470 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,300 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 6,425-6,475 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 6,200- 6,275 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.