नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल- तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के दाम लाभ के साथ बंद हुए।
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग पांच प्रतिशत की तेजी थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज लगभग चार प्रतिशत मजबूत था। विदेशी बाजारों की इस तेजी के कारण सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल के भाव में सुधार आया जबकि मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। विदेशों में सोयाबीन डीगम के मुकाबले सीपीओ और पामोलीन तेल कहीं सस्ते हैं और वैश्विक मांग बढ़ने के साथ मलेशिया एकसचेंज में मजबूती तथा देश में त्योहारी मांग होने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि देश की मंडियों में सरसों की आवक घटकर लगभग डेढ़ लाख बोरी रह गई है जबकि मांग रोजाना लगभग साढ़े तीन लाख बोरी से भी अधिक की है। नीचे भाव पर किसानों द्वारा बिकवाली नहीं किये जाने से सरसों तेल-तिलहन के भाव में सुधार है। हालांकि, सरसों का भाव पिछले साल के मुकाबले कम है।
नमकीन बनाने वाले कंपनियां ज्यादातर बिनौला और मूंगफली तेल को तरजीह देती हैं क्योंकि ये तेल गंधमुक्त होते हैं। बिनौला का कारोबार लगभग समाप्त हो गया है इसलिए मूंगफली की मांग होने के साथ इसके भाव ऊंचा होने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्ववत हैं।
सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजारों की अनिश्चितताओं पर निर्भर रहने के बजाय हमें देश में तेल-तिलहन का उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना होगा जिसके लिए हमें अपने किसानों को प्रोत्साहन देकर, अनुकूल वातावरण देना होगा क्योंकि भारत अपनी खाद्य तेल आवश्यकता के लगभग 60 प्रतिशत हिस्से के लिए आयात पर निर्भर है।
बृहस्पतिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,190-7,240 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,845 – 6,970 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,685 – 2,875 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,295-2,375 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,325-2,440 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,280 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,200 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,900 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 6,400-6,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 6,175- 6,250 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.