scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतविदेशों में तेजी से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशों में तेजी से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल- तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों तेल-तिलहन तथा सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल के भाव में सुधार आया जबकि मूंगफली तेल-तिलहन, बिनौला तेल और सोयाबीन डीगम तेल के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। विदेशों में सोयाबीन डीगम के मुकाबले सीपीओ और पामोलीन तेल कहीं सस्ते हैं।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग दो प्रतिशत की तेजी है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज दो प्रतिशत मजबूत है। विदेशी बाजारों की इस तेजी के कारण सरसों और सोयाबीन तेल-तिलहन (डीगम छोड़कर), सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार दिखा। जबकि बहुतायत में हुए आयात के बीच सामान्य कारोबार के दौरान सीपीओ एवं पामोलीन जैसे सभी तेल-तिलहनों के भाव लाभ के साथ बंद हुए। सामान्य कारोबार के दौरान मूंगफली तेल-तिलहन, बिनौला तेल और सोयाबीन डीगम तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल बाजार मंदी की चपेट में है। तेल आयातक और तेल उद्योग भारी संकट से जूझ रहे हैं। अपनी जरूरत के लिए आयात पर निर्भर देश भारत को विदेशों की रोजाना की उठापटक के अनुसार कदम उठाने पड़ते हैं और इस समस्या का दीर्घकालिक एवं स्थायी उपाय तिलहन उत्पादन बढ़ाना ही हो सकता है।

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,140-7,190 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,845 – 6,970 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,685 – 2,875 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,265-2,345 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,295-2,410 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,100 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,800 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 6,300-6,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 6,075- 6,150 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments