scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतरंजीत रथ होंगे ऑयल इंडिया के नए चेयरमैन, पीईएसबी ने किया चयन

रंजीत रथ होंगे ऑयल इंडिया के नए चेयरमैन, पीईएसबी ने किया चयन

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) रंजीत रथ सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ऑयल इंडिया लि. (ओआईएल) के नए प्रमुख होंगे। सार्वजनिक उपक्रमों के लिए शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने रथ का नाम ऑयल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद के लिए चुना है।

रथ (50) फिलहाल मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लि. (एमईसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं। पीईएसबी की अधिसूचना के अनुसार, नौ मार्च को पांच आवेदकों के साक्षात्कार के बाद रथ के नाम पर मुहर लगाई गई।

खास बात यह है कि इस पद के लिए ऑयल इंडिया के निदेशक मंडल के दो निदेशक तथा एक अन्य कार्यकारी निदेशक भी दौड़ में थे, लेकिन रथ को इनपर तरजीह दी गई।

ऑयल इंडिया के मौजूदा चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुशील चंद्र मिश्रा 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

रथ खान मंत्रालय के तहत मिनीरत्न कंपनी एमईसीएल के नवंबर, 2018 से चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से मंजूरी के बाद उनका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के पास भेजा जाएगा।

यहां उल्लेखनीय है कि पीईएसबी ने 28 जून, 2021 को रथ को भारत कोकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक चुना था। यह स्पष्ट नहीं है कि इस पद पर उनकी नियुक्ति क्यों नहीं हुई। दिसंबर, 2021 में बीसीसीएल के निदेशक-वित्त समिरन दत्ता को कंपनी का नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।

ऑयल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद के लिए पीईएसबी ने कंपनी के निदेशक (वित्त) हरीश माधव और निदेशक (परिचालन) पंकज कुमार गोस्वामी का भी साक्षात्कार लिया था।

इनके अलावा ऑयल इंडिया के कार्यकारी निदेशक अगध मेधी और मद्रास फर्टिलाइजर लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सरवनन यू का भी साक्षात्कार हुआ था।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments