नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी डीबी रियल्टी गोदरेज प्रॉपर्टीज के 700 करोड़ रुपये निवेश की योजना से पीछे हटने के बाद जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी समेत कुछ चुनिंदा निवेशकों को पांच करोड़ वॉरंट जारी करेगी।
डीबी रियल्टी ने बुधवार को शेयर बाजारों को जानकारी दी कि वह खुद को कर्ज-मुक्त बनाने के लिए प्रवर्तक समूह एवं अन्य निवेशकों को कई किस्तों में वॉरंट जारी कर 1,575 करोड़ रुपये जुटाएगी।
कंपनी ने कहा कि बुधवार को उसके निदेशक मंडल की बैठक में पांच करोड़ वॉरंट जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके तहत छह गैर-प्रवर्तक निवेशकों को इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय वॉरंट जारी किए जाएंगे।
डीबी रियल्टी ने राकेश झुनझुनवाला की फर्म रेयर इन्वेस्टमेंट्स, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला, अभय चंडक और आदित्य चंडक को एक-एक करोड़ वॉरंट जारी करने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा लोटस फैमिली ट्रस्ट और किफ्स डीलर्स को भी 50-50 लाख वॉरंट जारी करने की बात कही गई है।
डीबी रियल्टी ने यह कदम गोदरेज प्रॉपर्टीज के निवेश योजना से पीछे हटने के बाद उठाया है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि वह डीबी रियल्टी में 10 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए 700 करोड़ रुपये के निवेश की योजना निरस्त कर रही है।
डीबी रियल्टी ने अपनी नियामकीय सूचना में कहा है कि पांच करोड़ वॉरंट जारी करने का प्रस्ताव प्रवर्तक समूह एवं पिनेकल इन्वेस्टमेंट्स को जारी किए जाने वाले 7.7 करोड़ वॉरंट से इतर है। इस तरह कंपनी की तरफ से कुल 12.7 करोड़ वॉरंट जारी किए जाने वाले हैं।
कंपनी पहले ही अपने प्रवर्तकों एवं पिनेकल इन्वेस्टमेंट्स को 13.05 करोड़ वॉरंट आवंटित कर चुकी है। वॉरंट के इक्विटी शेयरों में परिवर्तित होने के बाद प्रवर्तकों की कंपनी में हिस्सेदारी 54.08 प्रतिशत होगी जबकि पिनेकल का हिस्सा 17.97 प्रतिशत और छह नए निवेशकों का हिस्सा 9.98 प्रतिशत होगा।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.