(अद्यतन आंकड़ों के साथ लीड)
नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) इंटरग्लोब एविएशन के प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने एयरलाइन कंपनी इंडिगो में 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी ‘ब्लॉक डील’ के जरिये करीब 11,559 करोड़ रुपये में मंगलवार को बेच दी।
सूत्रों ने बताया कि गंगवाल के अलावा, चिन्करपू फैमिली ट्रस्ट, (जिसकी न्यासी शोभा गंगवाल तथा डेलावेयर की जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी हैं) ने भी देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लेन-देन में हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि निवेश बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और जे पी मॉर्गन इंडिया हिस्सेदारी बिक्री के लिए नियोजन एजेंट हैं।
इस नवीनतम लेनदेन से पहले, गंगवाल और पारिवारिक ट्रस्ट के पास इंडिगो में करीब 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा देखी गई अद्यतन ‘टर्म शीट’ के अनुसार, नवीनतम ब्लॉक डील के तहत 5,230.50 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 2.21 करोड़ शेयर बेचे गए।
शेयर की कुल संख्या ‘टर्म शीट’ में उल्लिखित प्रारंभिक 1.32 करोड़ शेयर से बढ़ाई गई है।
अंतिम मूल्य सोमवार को 5,420 रुपये प्रति शेयर के बंद मूल्य की तुलना में 3.5 प्रतिशत कम है।
सूत्रों ने बताया कि 2.21 करोड़ शेयर कंपनी में करीब 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं और अंतिम कीमत के आधार पर पेशकश का आकार करीब 1.36 अरब डॉलर या करीब 11,559 करोड़ रुपये बैठता है।
राकेश गंगवाल के पारिवारिक ट्रस्ट ने एयरलाइन कंपनी में 5.24 प्रतिशत हिस्सेदारी 9,549 करोड़ रुपये में अगस्त, 2024 में बेची थी। इससे पहले गंगवाल ने मार्च में इंडिगो के शेयर बेचे थे।
शेयर बिक्री गंगवाल द्वारा फरवरी, 2022 में सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ कथित कामकाज के मुद्दों पर हुए विवाद के बाद अपनी शेयरधारिता को कम करने के निर्णय का हिस्सा है।
गंगवाल और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल फरवरी, 2022 से इंडिगो में अपने शेयर बेच रहे हैं।
राकेश गंगवाल और शोभा गंगवाल ने सितंबर, 2022 में 2.74 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,005 करोड़ रुपये में बेची। फरवरी, 2023 में शोभा गंगवाल ने कंपनी में चार प्रतिशत हिस्सेदारी 2,944 करोड़ रुपये में बेची। बाद में अगस्त में शोभा गंगवाल ने करीब 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये से कुछ अधिक में बेची।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.