नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) ब्रेड, बिस्कुट जैसे बेकरी का सामान बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने रजनीत कोहली को कंपनी का कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने निवर्तमान सीईओ वरुण बेरी को तत्काल प्रभाव से कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर पदोन्नत किया है।
कोहली 26 सितंबर 2022 अपना पदभार संभालेंगे और वह बेरी को रिपोर्ट करेंगे।
इससे पहले, कोहली देश की सबसे बड़ी खाद्य सेवा कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स (जेएफएल) में कार्यरत थे। उनके पास 25 साल से अधिक का अनुभव है।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.