scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशअर्थजगतराजेश्वरी श्रीनिवासन फैबइंडिया की सीईओ नियुक्त

राजेश्वरी श्रीनिवासन फैबइंडिया की सीईओ नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) सिले-सिलाये कपड़े और अन्य घरेलू सामान बेचने वाली फैबइंडिया लिमिटेड ने राजेश्वरी श्रीनिवासन को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

फैबइंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि श्रीनिवासन, विनय सिंह का स्थान लेंगी। सिंह ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ के पद पर सात साल तक रहने के बाद सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है।

इससे पहले, राजेश्वरी श्रीनिवासन टाटा समूह से जुड़ी हुईं थी। उनकी नियुक्ति इसी महीने से प्रभावी होगी।

बयान के अनुसार हालांकि, सिंह फैबइंडिया के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बने रहेंगे।

राजेश्वरी श्रीनिवासन के पास रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं (एफएमसीजी), खुदरा, लग्जरी और होटल जैसे क्षेत्रों में 30 साल से अधिक का अनुभव है।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments