जयपुर, 21 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले के घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र में पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस को 1,200 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रिक बस विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए लगभग 65 एकड़ भूमि आवंटित की है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह राजस्थान में अपनी तरह का पहला संयंत्र होगा।
यह आवंटन राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) के माध्यम से किया गया है और ‘राइजिंग राजस्थान’ वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन के दौरान इस आशय के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।
पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस इस संयंत्र पर शुरुआत में लगभग 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस संयंत्र में ई-बसें, बस बॉडी, मोटर, बैटरी, वायर हार्नेस और अन्य कलपुर्जो का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने आवास पर पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में कहा कि यह परियोजना राज्य में औद्योगिक विकास और रोज़गार सृजन को मजबूती प्रदान करेगी।
शर्मा ने कहा, ‘‘यह संयंत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह राजस्थान को इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरने में मदद करेगा, साथ ही युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर भी पैदा करेगा।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हरित ऊर्जा और टिकाऊ शहरी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह आगामी संयंत्र राजस्थान में इलेक्ट्रिक परिवहन क्षेत्र की वृद्धि को गति देगा।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
