नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर कंपनी प्योर ने बुधवार को पांच मेगावाट घंटा (एमडब्ल्यूएच) क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली पेश की। इसके साथ, कंपनी ने बैटरी ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में क्षमता बढ़ाकर 2.5 गीगावाट घंटा करने के लिए अगले 18 से 36 महीनों में 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की।
कंपनी की मौजूदा बैटरी ऊर्जा भंडारण क्षमता 250 मेगावाट घंटा है।
प्योर के संस्थापक और प्रबंध निदेशक निशांत डोंगरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बैटरी भंडारण क्षमता मौजूदा 250 मेगावाट घंटा से बढ़ाकर 2.5 गीगावाट घंटा करने के लिए अगले 18 से 36 महीने में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। निवेश का वित्त पोषण इक्विटी पूंजी और कर्ज के जरिये किया जाएगा।’’
कंपनी ने पिछले साल (2024-25) में अनुसंधान एवं विकास तथा क्षमता निर्माण पर 100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अगले एक से डेढ़ साल में आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) समेत विभिन्न स्रोतों से 250 से 600 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है।
बैटरी ऊर्जा भंडारण के नये उत्पाद ‘प्योरपावर ग्रिड’ के बारे में डोंगरी ने कहा, ‘‘पांच मेगावाट प्रतिघंटा (एमडब्ल्यूएच) क्षमता का यह नवोन्मेषी उत्पाद, भारत के ऊर्जा बुनियादी ढांचे में बदलाव लाने, ग्रिड स्थिरता बढ़ाने और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के एकीकरण में तेजी लाने के लिए है।’’
कंपनी के अनुसार, उसे फिलहाल 10 से अधिक प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) कंपनियों और बड़े उद्योगों से रुचि पत्र मिले हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में डोंगरी ने कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष में 250 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है जो बीते वित्त वर्ष 2024-25 में 140 करोड़ रुपये था।’’ कंपनी का विनिर्माण संयंत्र तेलंगाना के संगारेड्डी में है।
भाषा रमण पाण्डेय
पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.