नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बृहस्पतिवार को ‘टॉप इम्प्रूवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बैंक ने बयान में बताया कि मुंबई में ‘ईज 7.0 साइटेशन’ कार्यक्रम में वित्त सचिव एम नागराजू ने बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) स्वरूप कुमार साहा कार्यकारी निदेशक राजीव और महाप्रबंधक मनोज कुमार को यह पुरस्कार प्रदान किया।
यह कार्यक्रम भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा ‘उन्नत पहुंच एवं सेवा उत्कृष्टता’ (ईएएसई) सुधार एजेंडे के अंतर्गत उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए आयोजित किया गया था।
बैंक ने कहा कि यह पुरस्कार डिजिटल परिवर्तन, ग्राहक सेवा और परिचालन दक्षता में बैंक की महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है।
भाषा
अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.