scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपंजाब एंड सिंध बैंक ने आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर के कर्ज को ‘धोखाधड़ी’ घोषित किया

पंजाब एंड सिंध बैंक ने आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर के कर्ज को ‘धोखाधड़ी’ घोषित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) ने मंगलवार को कहा कि उसने आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर कंपनी को दिये कर्ज को धोखाधड़ी वाला खाता घोषित किया है। कंपनी के ऊपर 148 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। बैंक ने धोखाधड़ी खाते के बारे में सूचना रिजर्व बैंक को दे दी है।

पीएसबी ने कहा कि बैंक की मामलों को लेकर नीति के तहत इस गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) को धोखाधड़ी वाला खाता घोषित किया है।

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर कंपनी लि. पर 148.86 करोड़ रुपये के कर्ज को धोखाधड़ी घोषित किया है और इस बारे में आरबीआई को जानकारी दे दी गयी है।’’

बैंक ने कहा कि वह पहले ही इस खाते के लिये 59.54 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है।

कर्ज में डूबी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (आईएलएंडएफएस) ने अपने ऊर्जा मंच आईईडीसीएल के तहत तमिलनाडु के कुड्डालोर में तापीय बिजली परियोजनाएं लगाने को इस कंपनी का गठन विशेष उद्देश्यीय इकाई के रूप में किया था।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments