नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को कहा कि उसने मार्च तिमाही में 13.6 प्रतिशत की ऋण वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान उसका ऋण बढ़कर 11.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
पीएनबी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि 31 मार्च, 2024 के अंत में उसका कुल अग्रिम 9.83 लाख करोड़ रुपये था।
पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के अंत में बैंक की कुल जमा 13.69 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 14.3 प्रतिशत बढ़कर 15.65 लाख करोड़ रुपये हो गई है।
बैंक का कुल कारोबार 31 मार्च, 2024 के अंत में 23.53 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़कर 26.83 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इस बीच, सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य ऋणदाता- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अंत में ऋण 16.20 प्रतिशत बढ़कर 2.95 लाख करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में यह राशि 2.51 लाख करोड़ रुपये थी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एक अलग नियामकीय सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान बैंक की जमा राशि 7.18 प्रतिशत बढ़कर 4.12 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.85 लाख करोड़ रुपये थी।
एक अन्य सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक ने एक साल पहले के 85,964 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अंत में अग्रिम में 16.39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह राशि बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये हो गई।
पंजाब एंड सिंध ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान बैंक की जमाराशि 8.68 प्रतिशत बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.19 लाख करोड़ रुपये थी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.