पटियाला, 10 अप्रैल (भाषा) पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने रविवार को कहा कि पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में बीते नौ दिनों में अधिक बिजली उपलब्ध करवाई है।
पीएसपीसीएल ने एक से नौ अप्रैल के बीच 16,085 लाख यूनिट बिजली की अपूर्ति की है जो एक वर्ष पहले की समान अवधि में उपलब्ध करवाई गई 11,206 लाख यूनिट बिजली से अधिक है।
एक बयान में सिंह के हवाले से कहा गया कि राज्य में बढ़ते तापमान और चुभती गर्मी के कारण बिजली की मांग में वृद्धि मार्च के बाद अप्रैल में भी जारी है। इस अभूतपूर्व मांग को पूरा करने के लिए पीएसपीसीएल ने पॉवर एक्सचेंज से 655 लाख यूनिट बिजली खरीदी। एक वर्ष पहले की समान अवधि में उसने 186 लाख यूनिट बिजली खरीदी थी।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष बिजली की सर्वाधिक 7,714 मेगावॉट की मांग आठ अप्रैल को रही जो पिछले वर्ष नौ अप्रैल को रही बिजली की 6,055 मेगावॉट की मांग के मुकाबले 1659 मेगावॉट अधिक है।
भाषा मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.